शिमला, 19 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात पुलिस ने होटल में दबिश देकर देह व्यापार धंधे में शामिल तीन लड़कियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शिमला के एक निजी होटल में देह व्यापार का धंधा चला रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने शिमला के कार्ट रोड स्थित निजी होटल में छापेमारी की
इस दौरान पुलिस ने यहां से 3 लड़कियों को पकड़ा, ये लड़कियां बाहरी राज्य की है और शिमला में देह व्यापार करने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने इनके साथ चार युवको को भी गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच एसएचओ सदर संदीप चौधरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है पुलिस ने जब मौके पर जाकर रेड़ मारी तो वहां से 7 लड़के-लड़कियां रंगरलिया मना रहे थे पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। और इन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।