डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला –
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 व 9 मई को आईपीएल के दो क्रिकेट मैच खेले जाने है इसको लेकर कल यानी गुरुवार को 2 बजे स्पेशल विमान के जरिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धर्मशाला पहुंचाया जाएगा।
5 मई को पंजाब किंग्स व चैन्नई सुपर किंग्स के साथ दोपहर बाद 3:30 पर मैच खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते हुए भी नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इन दोनों टीमों के अभ्यास सत्र की समय सारणी जारी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही एचपीसीए द्वारा इन दोनों टीमों के अभ्यास सत्र की समय सारिणी सांझा की जाएगी।
वहीं, इन दोनों आईपीएल मैचों को लेकर भी एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और एचपीसीए के अधिकारियों का यह मानना है कि इन दोनों क्रिकेट मैचों को देखने की लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचेंगे। वही जिला कांगड़ा पुलिस ने भी इन क्रिकेट मैचों को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है और किस तरह से क्रिकेट स्टेडियम के भीतर व स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना है इसके लिए भी पुलिस के जवान तैयार है।