डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सलापड़ पुलिस चौकी
की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 542 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी एएसआई जगत राम की अगुवाई में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के जड़ोल में नाकाबंदी पर मौजूद थी इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका। तो बस में सवार श्याम प्रकाश उम्र 33 वर्ष निवासी कृष्ण भवन ओरीप्रम चेन्नीथला डाकघर मावेलीकारा जिला अल्लापुजहा केरल पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की जांच की तो उसके बैग से 542 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।