डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज को जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के भ्यारटा गांव का दीपक कुमार पुत्र वीर सिंह मकान के लेंटर पर पाइप की फिटिंग कर रहा था इस दौरान उसका पांव फिसल गया और हाथ में ली लोहे की पाइप बिजली की एचटी लाइन के साथ टकरा गई और जिस कारण दीपक कुमार को करंट लग गया। और वह बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।