शिमला : हिमाचल कामगार बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राकेश बबली का किन्नौर प्रवास के दौरान हृदय गति के रुकने से शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया जिस से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि बबली जी हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है, उनकी कमी हमेशा खलेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता के तौर पर उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकग्रस्त परिवारजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
………………………………………………………………….
Author: Daily Himachal News
Post Views: 561