डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत उनके नीजि जीवन के बारे में बोलकर उन्हें मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करे। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने आज मंडी में अपना नामांकन भरने के बाद सेरी मंच पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के पारिवारिक मामलों को लेकर खुले मंच से बातें कही थी जिसका जबाव विक्रमादित्य सिंह ने आज खुले मंच से दिया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरे नीजि जीवन पर टिका-टिप्पणी करके मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं होगा और न ही वोट मिलेंगे। कंगना रनौत को भाजपा का टिकट मिले हुए आज एक महीना हो चुका है लेकिन वो आज भी अपना विजन जनता के समक्ष नहीं रख पाई हैं। अपने भाषणों में कंगना या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करती है या फिर कांग्रेस को गालियां देती हैं। ऐसा करने से जनता वोट नहीं देगी।
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना आज हिंदुत्व का झंडा उठाकर प्रभु श्रीराम का गुणगान कर रही है जबकि वे प्रभु श्रीराम की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। आए दिन भड़काउ भाषण देकर कंगना उन्हें उकसाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कंगना को चेतावनी दी कि कंगना ऐसे बयान देकर उन्हें मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करे। मंडी के विकास पर अपनी बात रखें और हम भी वही करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह का परिवार मंडी की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा।