डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। प्रो वीसी, एसपीयू प्रोफेसर अनुपमा सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक, ई सुनील वर्मा ने कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी के विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अध्यापक वर्ग ने फूलों की कलियों से कुलपति का अभिनंदन किया। प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने विश्वविद्यालय में सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं हवन के बाद कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा ग़ैर शिक्षक वर्ग के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों, अध्यापकों व कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर परिचय किया। अपने संबोधन में महोदय ने सभी7 विकास के लिए अपना शत-प्रतिशत सहयोग देने का अनुरोध किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी से प्रगतिशील विचारों व योजनाओं के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिकता अनुसंधान एवं विकास और पेटेंट दाखिल करने पर रहेगी।
प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा की सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुरूप कार्य करेगा। जिसमे मुख्य रूप से शिक्षण अधिगम गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे की उत्कृष्टता, अनुसंधान और पेटेंट उत्कृष्टता, पूर्व छात्रों के प्लेसमेंट और विश्वविद्यालय के प्रति सार्वजनिक धारणा में सुधार के लिए काम करेगा।