
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बग्गी – अंशुमन
मंडी जिला के धनोटू पुलिस थाना के अंतर्गत बग्गी के समीप एक युवती और व्यक्ति के बीबीएमबी की बीएसएल नहर में डूबने का मामला सामने आया है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम के समय एक युवक और युवती नहर के समीप मौजूद थे इस दौरान उनका पांव फिसल गया और वह नहर में जा गिरे. जैसे ही इसकी सूचना वहां से गुजर रहे युवक के पिता को लगी तो उन्होंने दोनों को बचाने का प्रयास किया. युवक तो बच गया लेकिन युवती और व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। खबर लिखे जाने तक युवक और व्यक्ति का कोई भी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण और पुलिस थाना धनोटू की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती सकरोहा गांव जबकि युवक का पिता नलसर पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है।

…..
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि व्यक्ति और युवती पानी के तेज बहाव में बह गए हैं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
