
मंडी, 20 अगस्त (संजीव कुमार) : मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशन झड़ोंन गांव में प्रधान खेम चंद पुत्र रुप लाल का मकान पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मलबे में दब गया था। जिसमें 8 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर प्रशासन, और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिस पर दोपहर 12:30 तक मलबे में दबे 3 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जिसमे एक महिला और दो बच्चे शामिल है। मृतको की पहचान दिवांशु, रोहिणी व कमला देवी पत्नी झाबे राम निवासी गांव झड़ोंन ग्राम पंचायत काशन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है की यह प्रधान के भाई का परिवार है और अन्य को निकालने के लिए प्रयास जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मलबे में दबे 3 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है और अन्य लोगों को ढूंढने का प्रयास जारी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
