
मंडी/गोहर, 20 अगस्त (संजीव कुमार) : मंडी जिला के उपमंडल गोहर के तहत मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत काशन में 8 लोगों के दबने के बाद मौके पर स्थानीय विधायक, उपायुक्त, एसपी, एसडीआरएफ पंडोह बटालियन की टीम, पुलिस थाना गोहर के कर्मचारी और एसडीएम गोहर मौके पर पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों, स्थानीय नागरिक व अन्य संस्थाएं मलबे को हटाने का कार्य कर रही है। लेकिन अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य मलबे से नहीं निकाला जा सका है। बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काशन के प्रधान खेम चंद के मकान पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मलबे में दब गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस मकान के अंदर प्रधान, उनकी पत्नी, 15 व 13 वर्ष के दो लड़के, प्रधान के भाई की पत्नी व उनके दो बच्चे 6 वर्ष की लडकी और 8 वर्ष का लड़का व प्रधान के ससुर सहित कुल 8 लोगों के मलवे मे दबे होने की आशंका है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान का भाई घर पर नहीं था वह मनाली गया हुआ है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
