मंडी, 20 अगस्त : शुक्रवार को मंडी जिला में भारी बारिश के चलते हादसों का लगातार लगातार जारी है। पनारसा ज्वालापुर रोड पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही औट थाना की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पनारसा ज्वालापुर रोड पर नाउ से 2 किलोमीटर आगे कटीस नाला में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। इन पथरों की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना औट की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान अजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी पव, डाकघर कोट खमरादा व मनोहर लाल(29 वर्ष) पुत्र हेमराज निवासी कोहली सेरी, डाकघर पनारसा जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।