मंडी, 20 अगस्त : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत शनिवार बीएसएल परियोजना की नहर से एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान रीता देवी (32 बर्ष) पत्नी हरीश कुमार गांव कोट सेरी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार महिला गत रोज पति के साथ थोड़ी बहुत कहासुनी के उपरांत शुक्रवार रात को घर से निकल गई थी और तैश में आकर नहर में छलांग लगा दी। पुलिस द्वारा शव को नहर से बाहर निकाल सिविल हस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। और पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।