मंडी/सराज,20 अगस्त: सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग में बारिश का कहर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में शनिवार शाम ग्राम पंचायत लेहथाच के गांव जूही में बादल फटने से हुए मलबा आने के कारण 4 लोगों की गौशालाएं जमींदोज हो गई है। इस कारण पीड़ित गोपाल सिंह पुत्र परमानंद गांव जूही तहसील थुनाग,लोकराज पुत्र परमानंद गांव जूही, सुरजन पुत्र देवी सिंह गांव जूही और छाजू राम पुत्र सुरजन सिंह गांव जूही तहसील थुनाग जिला मंडी की गौशालाएं शनिवार शाम बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें पीड़ितों की 4 खच्चर,5 गाय,3 बछड़े और 11 भेड़े मलबे में जमींदोज होने के कारण मर गई है। इससे पीड़ित लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एडीसी मंडी जतिन लाल ने शनिवार को कहा कि उपमंडल थुनाग में बारिश का क्रम लगातार जारी है। शनिवार शाम ग्राम पंचायत लेहथाच के गांव जूही में बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण 4 लोगों की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इसमें पीड़ितों की 4 खच्चर,5 गाय,3 बछड़े और 11 भेड़े मलबे में जमींदोज होने के कारण मर गई है। नुकसान का जायजा लेने के लिए विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेजा जाएगा।