चंबा,21 अगस्त: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में बारिश का कहर खूब टूटा है। ताजा जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जिला चंबा के उपमंडल सिंहुता में भूस्खलन के कारण उसमें 39 भेड़-बकरियां मलबे में दबने से मर गईं हैं। घटना जिले के गंव लोदरगढ़ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले की धुलारा पंचायत के तहत लोदरगढ़ निवासी भीम सिंह पुत्र दिगति राम के ऊपर मूसलाधार बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि उसका लाखों का पशुधन जमींदोज हो गया है। बारिश से हुए भूस्खलन के कारण उसकी 43 भेड़-बकरियां चपेट में आ गईं, जिनमे 39 की मौत हो गई। पुष्टि करते हुए धुलारा पंचायत के उपप्रधान नरोत्तम सिंह कहा कि भूस्खलन होने के कारण प्रभावित भीम सिंह की पशुशाला ढह गई है और 43 में से 39 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक ने मौके पर जा कर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम करवा दिया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के पशुधन को हुए नुकसान का विभाग को जायजा लेने के लिए कहा गया है।