अग्निवीर योजना से अडानी और अंबानी के लिए बॉडीगार्ड तैयार कर रही केंद्र सरकार : कैप्टन सेवक सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/नाचन, 21 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में विकास को लेकर भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। इसको लेकर मंडी जिला के नाचन ब्लॉक कांग्रेस पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन सेवक सिंह ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। नाचन विधानसभा क्षेत्र के मंदिर-टांडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कैप्टन सेवक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने को लेकर कई बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण के कारण जलभराव होने से बारिश के मौसम में लोगों को जान व माल नुकसान झेलना पड़ा है। सड़कों के लिए बनाए गई रिटेनिंग वाल्स बरसात के पानी में बह चुकी हैं। क्षेत्र के बग्गी से धनोटू सड़क पर एक फीट तक गढ्ढे पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक द्वारा इस सड़क मार्ग के मरम्मत का कार्य एक हफ्ते में पूरा करने के दावे किए गए थे। लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है।सेवक सिंह ने कहा कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट अन्य पड़ोसी राज्यों से अधिक महंगा है। उन्होंने कहा कि देश में सेना भर्ती को लेकर अग्निवीर योजना लाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना को कमजोर कर दिया गया है। अग्निवीर के तौर पर 4 वर्षों के लिए देश में सरकार द्वारा अडानी और अंबानी के लिए बॉडीगार्ड तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्योगपतियों के 72 हजार करोड़ रुपयों के कर्ज को माफ कर लोगों के धन को रेवड़ियों की तरह बांट इसका दुरुपयोग किया गया है। 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!