सुंदरनगर, 21 अगस्त : मंडी जिला के सुंदरनगर में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुंदरनगर लेदा मार्ग पर डोढ़वा के समीप पिछली वर्ष बरसात में गिरे डंगे को विभाग ने इस वर्ष भी बरसात से पूर्व नहीं लगाया। और अब जब तेज बारिश हो रही है तो इस डंगे ने दरकना शुरू कर दिया है। गत रोज भी बीच बीच में इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा। बरसात से पूर्व विभाग को डंगा लगाने को लेकर आगाह करने के बावजूद भी विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा और उस समय भी टेंडर प्रक्रिया का हवाला दिया गया था। लेकिन अब जबकि डंगा दरक रहा है तो विभाग डंगा लगाने की बजाय मार्ग की दुसरी ओर खुदाई करवा कर यहां से वाहनों का आवागमन करवा रहा है। विभाग की इस लापरवाही के कारण सुंदरनगर तथा बल्ह हल्के की करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विभाग को इस बारे में पहले भी आगाह किया गया था। वहीं एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से डंगा न लगाने को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।