डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के संधोल के भूर में हुई एक घटना में पिता ही अपने दो साल के बच्चे और पत्नी के लिए हैवान बन गया। गुस्से में आकर जहां उसने पत्नी से मारपीट की, वहीं ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और सास को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों मां और बेटा पीजीआई में उपचाराधीन हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड़ हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष से आरोपी अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। आए दिन उसकी पिटाई करता था। इससे परेशान होकर सुषमा देवी अपने बेटे के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। आरोपी के माता पिता बहू के मायके में समझौता करने आए थे। दोपहर बाद वहां आरोपी भी अचानक वहां आ गया और पत्नी सुषमा देवी और सास कलावती को कमरे में बंद कर दोनों के गले पर चाकू से वार कर दिया। और दरिंदगी की सभी हदों का पार करते हुए बेटे को घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बाद में उसके ऊपर पानी से भरा मटका फेंक दिया। चिल्लाने की आवाजें सुन ग्रामीण भी वहां इकट्ठे हो गए। आरोपी घर से भागकर एक गौशाला में जाकर छिप गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गौशाला से गिरफ्तार किया। वही, बेटा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। आरोपी भरत पठानिया पुत्र हरनाम सिंह टिहरा तहसील की कोट पंचायत का रहने वाला है। उसकी शादी करीब चार वर्ष पहले सुषमा देवी से हुई थी।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा की पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।