
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार हादसे पेश आ रहे हैं ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत नवनिर्मित फोरलेन पर कोरियर सर्विस लेकर जा रहा एक ट्रक अन्य ट्रक के पीछे जा टकराया जिस कारण ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर पीबी11 सीयू 1172 कोरियर सर्विस लेकर सुंदरनगर की ओर आ रहा था जैसे ही ट्रक चालक नवनिर्मित फोरलेन पर पुंघ के समीप पहुंचा तो गलत दिशा में खड़े एक ट्रक के साथ पीछे से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। और ट्रक का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर अन्य वाहन चालकों की मदद से चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को टांगो और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन हालत खतरे से बाहर है। ट्रक चालक की पहचान 48 वर्षीय बादल सिंह के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी पंकु और सोनू ने बताया की ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाल 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक चालक की टांगो और पेट की काफ़ी चोट आई है।

थाना प्रभारी सुंदर नगर नानक चंद ने बताया कि हादसे को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
