डेली हिमाचल न्यूज़ : आनंदपुर साहिब – स्वारघाट : वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में लगातार हादसे पेश आ रहे हैं ताजा मामले में हिमाचल-पंजाब सीमा के गरामौड़ा टोल प्लाजा के समीप एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। है। हादसे में तेज रफ्तार कैंटर ने एक साथ 6 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण मौके पर मौजूद कई गाड़ियों के पर परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार टमाटर से लदा हरियाणा नंबर एक कैंटर पंजाब की तरफ जा रहा था जैसे ही कैंटर गरामौड़ा की उतराई पर पहुंचा दो चालक ने कैंटर से नियंत्रण खो दिया और कैंटर ने एक साथ 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर होने से 4 कारों, एक ट्रक सहित टैम्पो ट्रेवलर को नुक्सान पहुंचा है और हादसे कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कार सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो जबकि कई घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक कार सवार जिला बिलासपुर के सुन्हाणी क्षेत्र से तालुका रखता था और बस्सी बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।