
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गागल : मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत सकरोहा पंचायत के रहने वाले खेमचंद 6 जून से लापता है। खेमचंद घर से किसी काम के लिए निकला था परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता- पता नहीं चल पाया और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। खेमचंद की पत्नी ने पुलिस चौकी गागल में खेमचंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा उसके पति को ढूंढने की गुहार लगाई है।
महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया की उसका 45 वर्षीय खेम चंद जो पतलीकुहल (कुल्लु) में दुकान करते हैं जहां इन्हे लोग लंबू के नाम से जानते हैं । पतलीकुहल में ही वह किराए के कमरे में रहते है। वह घर आए थे और 6 जून 2024 को सुबह करीब 11:30 बजे सकरोहा से पतलीकुहल के लिए निकले थे। जिन्होने मुझे शाम को करीब 6 बजे फोन करके बताया की वें पतलीकुहल पहुंच गया है। जिसके बाद अगली सुबह 7 बजे मैंने पति से फोन द्वारा संपर्क करना चाहा लेकिन उनका बंद आया। जो अभी भी बंद ही है। अपने रिश्तेदारी के माध्यम पता किया तो मकान मालिक पतलीकुहल ने बताया कि इसका पति किराए के कमरे में नहीं पहुंचा है और दुकान भी बंद है। रिश्तेदारों के माध्यम से पति की हर जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई भी अदा पता नहीं चल पाया है। खेम चंद की पत्नी ने पुलिस से उसके पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं आम लोगों से भी आग्रह किया हैं कहीं भी खेम चंद दिखे तो इन नंबरों 9418021525 – 7018402003 पर जरूर सुचना दें। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
