
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप मांझी खड्ड के तेज बाहव में कुछ लोग फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से रेस्क्यू किया गया। बता दे की मैदानी क्षेत्र में धूप और पहाड़ों में बारिश हो रही है। नदी नालों की यह बाढ़ आपके बहुमूल्य जीवन को पल भर में छीन सकती है। बरसात का मौसम शुरू हो रहा है. इसलिए हम भी आपसे आग्रह करते हैं कि सतर्क रहें और नदी नालों से दूर रहें। और किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 620
