डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – एनटीए द्वारा आयोजित नीट व नेट की परीक्षा के लीक होने व धांधली के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई द्वारा शनिवार को जिला मंडी उपाध्यक्ष अनित जसवाल के नेतृत्व में एनटीए का पुतला जलाया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सुंदरनगर के महाराजा प्रताप चौक पर एनटीए व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन करके केंद्र सरकार से एनटीए को जल्द से जल्द बैन करने व नीट की परीक्षा को रद्द करनके पुनः परीक्षा करवाने व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एक परीक्षा भी उचित तरीके से आयोजित करवाने में समर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर देश के शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और सरकार को एनटीए को जल्द से जल्द बैन कर देना चाहिए। अनित जसवाल में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। नीट की परीक्षा के लीक होने व धांधली के प्रमाण सामने आने के बाबजूद भी अपने चहेतों को बचाने के लिए परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार के इस तानाशाही रवैये से नीट व नेट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आहत है और स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।
अनित जसवाल ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए मांग की कि सरकार जल्द से जल्द एनटीए को बैन करे व नीट की परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा को आयोजित करे ताकि छात्रों को न्याय मिल सके । उन्होंने मांग की कि परीक्षा पत्र लीक करने वाले दोषियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला नहीं लेती है तो एनएसयूआई इससे और अधिक उग्र आंदोलन छात्रों को न्याय दिलाने के लिए करेगी।