Search
Close this search box.

सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में लाखों के आभूषण चोरी मामले में पुलिस की देर रात बड़ी कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर से लाखों रूपयों के आभूषण चोरी मामले में पुलिस द्वारा शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने उपमंडल के भरजवाणु, धनेश्वरी और नगर परिषद के रोपा क्षेत्र में प्रवासियों की सैकड़ों झुग्गियों की तलाशी ली गई। इस कार्रवाई में पुलिस को मामले में वांछित आरोपी महिलाओं को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाओं और उनके साथ एक बच्चे को घांघल क्षेत्र में लोगों द्वारा देखने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर के एएसआई दौलत कटारिया के नेतृत्व में टीम ने देर रात तक भरजवाणु, रोपा और धनेश्वरी में स्थापित प्रवासियों की सैंकडों झुग्गियों की गहनता से तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस टीम के साथ बीडीसी कलौहड़ सदस्य महेश शर्मा मौजूद रहे। बेशक इस तलाशी अभियान में आरोपी महिलाएं तो पुलिस के हाथ नहीं लग पाई हैं। लेकिन पुलिस टीम को प्रवासियों से पूछताछ में आरोपियों को लेकर कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इससे अब जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाली आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि बीते बुधवार दोपहर को उपमंडल सुंदरनगर के मुख्य एवं सबसे व्यस्त भोजपुर बाजार में पीड़ित महिला व उसकी सास गहनों के बैग के साथ खरीददारी करने के लिए एक बर्तन की दुकान में पहुंची। इसी दौरान मौके पर दो महिलाएं एक छोटे बच्चे के साथ सामान लेने के बहाने आईं और चली गईं। पीड़ित महिला ने अपनी सास को जब गहनों के बैग के बारे में पूछा तो पता चला कि लाखों रुपए मूल्य के आभूषणों का बैग गायब था। इस पर महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना में संलिप्त महिलाओं की जानकारी बाजार व आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जुटा ली है। 

मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस द्वारा शनिवार देर रात आरोपी महिलाओं की धरपकड़ को लेकर भरजवाणु, धनेश्वरी और रोपा क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। प्रवासियों द्वारा पुलिस थाना में बिना पंजीकरण क्षेत्र में रहने और झुग्गियां बनाने के भूमि देने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!