Search
Close this search box.

हिमाचल : युवतियों के लिए प्रेरणा बनी हिमाचल की बेटी मोहिनी, युवा प्रधान ने हासिल किए पुरस्कार, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : सोलन – इन्नर व्हील क्लब सोलन सिटी की युवा प्रधान मोहिनी सूद को इन्नरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह शाश्वत के दौरान ‘लीड द युथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार युवाओं को समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूक व उनके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किया गया। अपने कार्यालय में मोहिनी सूद ने महिला सशक्तिकरण, डिजिटल कैम्प्स, मीडिया के प्रति जागरूकता, पौधा रोपण, मेडिकल कैम्प, नशे के दुष्प्रभाव, युवतियों के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यशाला व युवाओं के खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके इलावा प्रधान मोहिनी सूद के नेतृत्व में जिला सोलन से इन्नरव्हील क्लब सोलन सिटी का नाम देश के टॉप 30 क्लब्स में शुमार हुआ।इसके साथ ही महिलाएं को आत्मनिर्भर बनने पर प्रोत्साहित किया। मोहिनी को मिले इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके और उनकी टीम के निरंतर प्रयास और समर्पण का परिणाम है। इसके इलावा प्रधान मोहिनी सूद के नेतृत्व में इन्नर व्हील क्लब सोलन सिटी क्लब ने ऊंचाई हासिल की व नाम रोशन किया है जिसके लिए क्लब सदस्यों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्लब सेकेट्री शिविका, क्लब एडिटर अनु व सदस्य कंचन जसवाल मौजूद रही। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे क्लब की टीम और परिवार का महत्वपूर्ण योगदान बताया।उन्होंने कहा कि “यह पुरस्कार सिर्फ एक शुरुआत है। हमें और भी ऊंचाइयों को छूना है और समाज के लिए सकारात्मक योगदान देना है। उन्होंने कहा की यह अवार्ड केवल मेरे लिए नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया।

उन्होंने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा कपूर, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संगीता त्रेहन व जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर सविता भल्ला का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि मुझे सही दिशा दिखाई और मेरे हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया। मोहिनी सूद ने कहा कि यह अवार्ड उन्हें और भी अधिक मेहनत करने और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। इन्नरव्हील संस्था में  विभिन्न देशो से लगभग 1 लाख महिलाएं जुड़ी हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर समाज सेवा में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वह इस संस्था में सबसे कम उम्र की प्रधान बनी व उन्होंने क्लब में रहकर समाज उत्थान के लिए कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने अपने कार्यकल में लगभग 150 प्रोजेक्ट्स किए है व आगामी समय में भी यह कार्य जारी रहेगा।

मोहिनी ने अपने माता पिता सुषमा सूद व अशोक सूद व छोटी बहन रोहिणी सूद का आभार व्यक्त किया व कहा कि उनके बिना उनकी सफलता अधूरी है। मोहिनी ने कहा, “मेरे परिवार का समर्थन और प्रोत्साहन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने मेरे हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!