Search
Close this search box.

प्रो. अनुपमा सिंह बनी रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी की प्रेसिडेंट, बेहतरीन कार्यों की जताई उम्मीद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – दो वर्ष पहले गठित किए गए रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी को प्रो. अनुपमा सिंह के रूप में अपना नया प्रेसिडेंट और रमिंद्र कौर के रूप में नया सचिव मिल गया है। बीती शाम होटल वैली व्यू में संपन्न हुई इंस्टालेशन सेरेमनी में प्रो. अनुपमा सिंह को विधिवत रूप से यह दायित्व सौंपा गया। यह समारोह रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के गर्वनर रोटेरियन रोहित ओबरॉय (2025-26) की मौजूदगी में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने इस नए क्लब को गठित करने के लिए मुनीश सूद और सभी रोटेरियन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले इस क्लब का गठन किया गया था और दो वर्षों तक मुनीश सूद ने बतौर प्रेसिडेंट इसका बेहतरीन ढंग से न सिर्फ संचालन किया बल्कि समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रो. अनुपमा सिंह भी अब इस क्लब को और उंचाईयों पर लेकर जाएंगी।

नवनियुक्त प्रेसिडेंट प्रो. अनुपमा सिंह ने उन्हें नया प्रेसिडेंट चुनने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं तो बतौर प्रेसिडेंट इस क्षेत्र में और ज्यादा कार्य करने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए सभी सदस्यों के सहयोग से मिलकर कार्य किया जाएगा और क्लब को उंचाईयों की तरफ ले जाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर इमिडिएट पास्ट प्रेसिडेंट मुनीश सूद ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा सभी सदस्यों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बतौर फाउंडर प्रेसिडेंट उन्होंने हर क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास किया है। गत वर्ष आई आपदा के दौरान सभी सदस्यों के सहयोग से आपदा प्रभावितों की भरसक मदद की गई। किसी क्लब को नए सिरे से शुरू करना और उसे संचालित करना अपने आप में चुनौती होती है लेकिन सभी के सहयोग से इन चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने बताया कि मात्र 21 लोगों के साथ क्लब को शुरू किया गया था और आज इसके 35 के करीब सदस्य हैं।

इस मौके पर असिस्टेंट गर्वनर राम पाल गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एचएस जोगी, प्रवीण अग्रवाल, धर्मेंद्र राणा, अखिलेश भारती, सुरेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, रेणू गुलाटी, बृंदा शर्मा, प्रकाश शर्मा, डा. हेमलता, अनुराधा सूद, जसपाल सिंह, राजा सिंह मल्होत्रा, मल्लिका नामधारी, नितेश शर्मा, सीमा शर्मा और रोटरी क्लब सुकेत व नेरचौक के अध्यक्ष व सचिव भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!