
सुंदरनगर : पैराडाइज पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 के लिए विद्यार्थियों का पदारोहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि शिवानी जसवाल और धर्मेंद्रा शर्मा ने शिरकत की । इस अवसर पर हैड ब्वॉय मोहित राव और हेड गर्ल कोमल बनी। वहीं अब्दुल कलाम हाऊस की कप्तान बंदना, उपकप्तान मुस्कान भारद्वाज, आर्यभट्ट हाउस की कप्तान सुनिधि ठाकुर और उपकप्तान हेमराज, रमन हाउस के कप्तान वैभव और उपकप्तान सुनीता, विवेकानंदा हाउस की कप्तान शगुन और उप कप्तान याना सैनी , स्पोर्ट्स कप्तान शिवांश ठाकुर और उप कप्तान प्रशांत ठाकुर, कल्चरल कप्तान कनिका ठाकुर, उप कप्तान सोनिया, एकैडमिक हेड पारस शर्मा और वाइस हेड सानिया, डिसिप्लिन हैड गौरव और वाइस हैड ऋषभ, डिसिप्लिन कमेटी के मेंबर भूपेंदर, तंजिल, हर्ष ठाकुर और सुनिधि चुने गए। क्लास मॉनिटर पहली से अदिति ठाकुर, दूसरी से दृष्टि, तीसरी से आरिव सिंह, चौथी से मायरा, पांचवी से ओम सैनी, छठी से अर्णव कौशल, सातवीं से सुनिधि सिंह, आठवीं से विनय ठाकुर, नवीं से दिव्यांशी, दसवीं से शिवांश ठाकुर, ग्यारहवीं से संजना, बारहवीं से अंशुल वर्मा चुने गए। चयनित विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई और बच्चों को उनके पद की जिम्मेदारियों से अवगत करवाया।

Author: Daily Himachal News
About The Author
