
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में मंडी जिला के नगर परिषद क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। बीएसएल पुलिस थाना के तहत बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार और स्कूटी पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस कारण स्कूटी सवार घायल हो गया और स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वही घायल व्यक्ति का उपचार स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार बीबीएमबी कॉलोनी से नरेश चौक की ओर आ रही थी। जैसे ही कार इनकम टैक्स ऑफिस के समीप पहुंची तो बीबीएमबी कॉलोनी की तरफ जा रहे एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण स्कूटी सवार घायल हो गया और स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला तो लोग मौके पर पहुंचे। लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने करीब 2 घंटे की देरी के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। लेकिन पुलिस के करीब 2 घंटे की देरी से मौके पर पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष दिखा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

उधर, वीरवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
