डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुुंदरनगर उपमंडल के नौलखा-पुंघ फोरलेन की मुरम्मत का कार्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वीरवार को एक बार फिर से इस फोरलेन पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हालांकि एयरबैग खुलने से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पंजाब और चंडीगढ़ नंबर के इन वाहनों में सवार दोनों पक्षों के लोगों में समझौता होने पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ। नौलखा-पुंघ फोरलेन पर धनेश्वरी के समीप अंडरपास पुल की एक ओर मुरम्मत के कार्य के चलते यातायात एकतरफा किया गया है। इसी मार्ग पर चंसुंदरनगर से मनाली की ओर जा रही कार मंडी से आ रही कार से ओवरटेक करते हुए टकरा गई। दोनों वाहनों की इस जोरदार टक्कर के कारण गाडिय़ों के एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुंदरनगर थाना पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए समझौता कर लिया। थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने पर मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।