
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत महादेव के एक गांव में एक परिवार ने अपनी बेटी की सभी निशानियां जलाकर राख कर दी। क्योंकि उक्त 25 वर्षीय बेटी ने अपनी मर्जी से इंटरकास्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद बेटी का परिवार गुस्से में था। उक्त परिवार ने गांव के एक खेत में बेटी का पुराना सामान इकट्ठा किया और उसे आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बीते 15 जुलाई 2024 को महादेव क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने अपने ही गांव के एक लड़के से इंटर कास्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद लड़की के परिजन भड़के उठे। हालांकि कानूनीतौर पर लड़की ने बिलासपुर कोर्ट में शादी करने के बाद फोटो और कागज अपनी मासी की लड़की को भेज दिए थे ताकि परिवार को पता चल सके कि उसने शादी कर ली है। जैसे ही परिजनों ने फोटो देखे तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई। इसके उपरांत लड़की के परिजनों ने एसडीएम सुंदरनगर के पास शिकायत देक लड़की के ससुराल वालों और लड़का-लड़की को बुलाने का आग्रह किया। दोनो पक्षो ने एसडीएम सुंदरनगर के सामने अपने पक्ष रखे। उसके बाद लड़की ने अपने ससुराल के साथ रहने पर सहमति जताई। हालांकि इस दौरान लड़की के माता-पिता बेटी के सामने घर वापसी के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन लड़की ने घर वापिस आने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद घर वापिस आते ही लड़की के माता-पिता ने बेटी का पूरा सामान गांव के लोगों के सामने आग के हवाले कर दिया।
उक्त लड़की के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार से मांग उठाई है कि अगर कोई भी बेटा और बेटी कोर्ट में शादी करते हैं तो उनके साथ दोनों पक्ष के अभिभावक मौजूद होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया है कि उनके बच्चे घर से कहां जा रहे हैं और किसके साथ बातचीत कर रहे हैं। और कौन सी सोसाइटी में रह रहे हैं इसकी उन्हें जानकारी होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाएं पेश न आ सके।


Author: Daily Himachal News
