डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी शहर के मोती बाजार स्थित रतन ज्वेर्ल्स ने राजबन गांव के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। रतन ज्वेर्ल्स के एमडी राजा सिंह मल्होत्रा ने आज डीसी मंडी अपूर्व देवगन को राजबन गांव के चार आपदा प्रभावितों को दो लाख की राहत राशि के चैक सौंपे। प्रत्येक परिवार को 51 हजार की आर्थिक मदद की गई है। जिन प्रभावितों को यह मदद दी गई है उनमें छिंजू राम, चंदन लाल, मोहन सिंह और राम सिंह का परिवार शामिल है। राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में रतन ज्वेर्ल्स मोती बाजार मंडी प्रभावितों के साथ खड़ा है और भविष्य में भी इन परिवारों को जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, उसे करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बादल फटने के कारण गांव में जो नुकसान हुआ है और जिन लोगों की दुखद मृत्यु है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन विपदा की इस घड़ी में जो भी यथासंभव सहयोग हो सकता है उसे करने का प्रयास किया जा रहा है। समूचे द्रंग क्षेत्र और चौहारघाटी के लोगों के साथ रतन ज्वेर्ल्स का दशकों पुराना नाता है। इसलिए यह हमारा दायित्व बन जाता है कि हम विपदा की इस घड़ी में अपनी तरफ से हरसंभव मदद करने का प्रयास करें। राजा सिंह ने अन्य लोगों से भी इन प्रभावितों के लिए यथासंभव सहयोग की अपील की है और केंद्र व प्रदेश सरकार से भी प्रभावितों को अधिक से अधिक मदद दिलाने का आग्रह किया है।