
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – 9 अगस्त को बीड़ फीडर में पुरानी बिजली की तारों के बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने देते हुए बताया कि कार्य के दृष्टिगत 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक गांव तरनोह, भलेड़, खपरेहड़ा, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,075
