
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में बीती रात हुए भूस्खलन से राजकीय माध्यमिक पाठशाला गमोहू में नुकसान होने के साथ 5 मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। इसको लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की स्कूल की तरफ जाने वाले नाले के पानी को जल्द से जल्द डाईवर्ट किया जाये और स्कूल की तरफ जाने वाले अवरुद्ध हुए रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए। जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि स्कूल में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा किसी भी तरह से प्रभावित या बाधित न हो। वही, सोहन लाल ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्या को लेकर सरकार की ओर से हर संभव मदद का देने का आश्वासन दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
