डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – रामपुर – हिमाचल प्रदेश में आई आसमानी आफत में एक पति का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब उसकी पत्नी कल्पना मलबे में दफन मिली। लेकिन अभी भी लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रामपुर के समेज गांव में लगातार 9वें दिन सर्च ऑपरेशन जारी है। बादल फटने के बाद समेज गांव से 36 लोग लापता हो गए थे। लेकिन अभी तक 15 शव बरामद हो चुके हैं। बता दे की हिमाचल प्रदेश के रामपुर के समेज गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने की घटना सामने। घटना के बाद गांव के 36 लोग लापता हो गए. हादसे में कल्पना केदारटा भी अपने बच्चों के साथ मलबे में दब गई थी. अब कल्पना का शव सर्च ऑपरेशन में नोगली से मिला है. शव की पहचान कल्पना कुमारी केदरटा पत्नी जयसिंह के रूप में हुई है। वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लें पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। लेकिन अभी भी कल्पना के दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया है। कल्पना ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी और बच्चों के साथ समेज गांव में किराए के कमरे में रहती थी यहां रहती थी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि अभी तक 15 शव बरामद हो चुके हैं। जबकि 12 शवों की पहचान होना बाकी है।