मंडी : शतरंज खिलाड़ी मास्टर येवंत का हुआ लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी में जोरदार स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – सितंबर माह में आयोजित हुई अंडर 14  छात्र वर्ग राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) सुंदरनगर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 22 खंडो के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी के दो विद्यार्थियों येवंत और काव्य का चयन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ था. जिसमें यवंत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस प्रतियोगिता में येवंत ने टोटल 10 राउंड में से 9 राउंड में विजय हासिल की। उसकी जीत को देखते हुए पुरे निहरी क्षेत्र में खुशी की लहर है। उसकी विजय वापसी पर लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी के प्रधानाचार्य बलदेव, स्कूल समन्वयक ललिता शर्मा और अन्य सभी अध्यापकों ने हार पहना कर उसका स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी और उसकी अगली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!