डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर (संजीव कुमार) : मंडी जिला के गोहर क्षेत्र की लोट पंचायत के चतरुहन में जमीन से माया ढूंढने पहुंचे करीब आधा दर्जन लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। तांत्रिक की मदद से पहुंचे आधा दर्जन लोग माया के लालच में बकरा भी बलि देने के लिए साथ लाए बताए जा रहे हैं। गांव की किसी लड़की ने जब इन्हें इस स्थान पर देखा तो उसने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत को सूचित किया। पंचायत की ओर से गोहर पुलिस को सूचित किया गया। गोहर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बलि की कार्रवाई से पहले ही ग्रामीणों ने इन्हें दबोच लिया था। ग्रामीणों के अनुसार चतरूहन स्थान पर जमीन में दो गढे किए गए थे। लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई कुछ लोगों द्वारा पहले भी की गई थी। बुधवार को एक बार फिर आधा दर्जन के करीब लोग तांत्रिक और बलि का बकरा लेकर यहां पहुंचे। लेकिन पहुंचने के तुरंत बाद ये ग्रामीणों के हथे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग स्थानीय थे और इन्हें यह जानकारी मिली थी कि चतरूहन स्थान पर जमीन में माया दबी है। जिसको वे हासिल कर सकते हैं।
लोट पंचायत के प्रधान नरोत्तम राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में पहुंचे तो इन लोगों को पहले ही ग्रामीणों ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके बयान ले लिए हैं और चेतावनी देकर इन्हें छोड़ दिया है।