डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – नोबल इंटरनेशनल स्कूल पंडोह द्वारा उनके स्कूल की नर्सरी कक्षा से लेकर 10वी कक्षा तक के बच्चो की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे लेमन रेस, 50 मीटर व 100 मीटर रेस, रस्सा कसी, थ्री लेग रेस, बेडमिंटन, कब्बड्डी आदि कई खेलें करवाई गई। जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चे प्रतियोगिताओं में पूरी लग्न के साथ भाग ले रहे थे। नन्हे नन्हे हाथ औऱ पांव जब खेलों में भाग ले रहे थे तो इस नजारे को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कुछ बच्चे प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद भी फिर से खेलने में व्यस्त दिखे, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर नोबल कॉलेज के अध्यापक महेन्द्र कुमार उपस्थित रहे एवं हरी झंडी दिखा कर खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया। दूसरे दिन समापन पर नोबल स्कुल की प्रिंसिपल प्रीत किरण ने विजेता बच्चों को मैडल देकर संम्मानित किया। इस मौके पर मुखातिथि ने बच्चो को आशीर्वाद भी दिया और खेलकूद प्रतियोगिता पर बधाई भी दी। नर्सरी कक्षा के छोटे बच्चों में रेस में कनिका प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय और कैरव तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी में गौरव प्रथम, कश्वी द्वितीय एवं वीरेन तृतीय स्थान पर रहे। लड़को की कबड्डी में विराज टीम और लड़कियो की कबड्डी में मायरा टीम विजय रही। इसी तरह बड़े बच्चो की रेस में अन्वी प्रथम, कृतिका द्वितीय एवं हर्षिता तृतीय स्थान पर रही।
जानकारी देते हुए नोबल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीत किरण ने बताया की स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर के तहत उनका स्कूल आए दिन पढ़ाई के साथ साथ बच्चो की खेलकूद प्रतियोगिता करवाता रहता है।बच्चो का खेलो में रुचि होना बहुत जरूरी है जिससे इनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्य में कहा की नोबल स्कूल प्रबंधन का यही प्रयास रहता है की स्कूल के सभी बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपने टेलेंट को आगे बढ़ाए। वहीं अभिभावकों ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का सुझाव दिया।