Mandi News – सुंदरनगर के जौनी चौधरी भारतीय रेसलिंग टीम के कोच नियुक्त, अल्बानिया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : अल्बानिया में 20 से 28 अक्तूबर तक आयोजित होने जा रही अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप में सुंदरनगर के जौनी चौधरी को भारतीय रेसलिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है। जानी चौधरी टीम के साथ अल्बानिया रवाना हो गए है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान तथा परशुराम पुरस्कार विजेता जॉनी चौधरी वर्तमान में साईं में रेसलिंग कोच के रूप में कार्यरत है। वह एक रेसलिंग में एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहतरीन कोच के रूप में अपनी सेवाएं कई बार दे चुके है। जानी चौधरी के छोटे भाई  आशीष चौधरी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बॉक्सिंग टीम के सदस्य रह चुके है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए अनेक पदक जीत चुके है। जानी चौधरी ने बताया अल्बानिया में आयोजित हो रही फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भारत के 10 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रौशन करेंगे। 

वही, जौनी चौधरी का कोच के रूप में चयन होने से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है और घर पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!