Breaking – 24 अक्टूबर को सुंदरनगर के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, पढ़े पुरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के कुछ क्षेत्रों में 24 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसको लेकर विद्युत विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है। विद्युत उपमंडल सलापड़ के सहायक अभियंता मनीष राव ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11KV स्लापड़ सबस्टेशन में मुरम्मत के कार्य किए जाएंगे। जिस कारण चाय का डोहरा, मुरारी देवी, जदरौन, मालियाणी, घांगनू, खनोखर, लुहनू, बरतो, कांगू, समलेहू स्लापड़ ,डेहर, हराबाग, जरोल, त्रिफालघाट, बलग, जरल, गुठान, अलसु, बरतो, वायला, बरोटी, सलनु, बटवारा, सेरिकोठी, गमोहू, सेरपा, हरनोड़ा, कसोल, कोलडैम, धवाल, खुराहल, एहन, सनीहन, नालग, कोट, मझखेतर, बोबर, कंदार, कोटलू, बहना, बलग, सलग, चमुखा, सलवाना, गूड़ीधार, दूसाढ़, भुवाणा, मंदरीघाट, थाना, तलसाई, कुन, बह की धार, बोबर आदि के आस पास के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भारती रहेगी उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!