डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रदेश भर में ग्रामीण स्तर तक के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान व सलाम फाउंडेशन द्वारा सम्मान-सलाम क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग में प्रदेश भर से 240 से अधिक टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक जिला से इस प्रतियोगिता में 20-20 टीमें शामिल होंगी। जिला स्तर पर सभी टीमों के लीग मैच करवाए जाएंगे। इसमें अंतिम दो टीमों को धर्मशाला या मोहाली में होने वाले प्रतियोगिता के अंतिम मैचों में खेलने का अवसर मिलेगा। करीब तीन माह तक चलने वाली क्रिकेट लीग में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 21 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 लाख रूपये की राशि मिलेगी। सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में संस्था के चेयरमैन विवेक झा, हिमाचल के अध्यक्ष हेमराज शर्मा और हरियाणा के अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को प्रवेश शुल्क के रूप में 21000 रूपये की राशि जमा करवानी होगी। अंतिम दो में शामिल होने वाली सभी टीमों के खिलाडिय़ों को अंतिम मैचों के दौरान ठहरने, खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर ही दो ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चयन उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट टे्रनिंग का प्रबंध भी संस्था के माध्यम से ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के बलिदानियों के लिए समर्पित यह संस्था बलिदानी परिवारों की सहायतार्थ कार्य करती है। अपने सामाजिक उदेश्यों के साथ संस्था द्वारा प्रतियोगिता के समापन के बाद 10 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष, 10 लाख पत्रकार संघ, 10 लाख पुलिस सहायतार्थ, पांच लाख एनसीसी और पांच लाख रूपये की राशि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भी दी जाएगी।