
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय को सात रन से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। बड़े ही रोमांचकारी इस फाइनल मैच में स्थानीय कालेज की खिलाडिय़ों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किया। टीम की कप्तान साक्षी ठाकुर की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। प्रेस संयोजक व एचपीसीए अंपायर अनिल गुलेरिया ने बताया कि डीएवी कांगड़ा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाजी नैंसी शर्मा की 77 रनों की शानदार पारी ने टीम का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसमें खुशी ने 13, हिमांशी ने 21 रन बनाए। एमएलएसएम कालेज की ओर से मनीषा रावत ने दो तथा साक्षी ठाकुर व रितिका ने एक-एक विकेट लिया। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने आई एमएलएसएम की कप्तान साक्षी ठाकुर ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। उन्होंने 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। जबकि रितिका ने 39 रन बनाए। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी खिलाड़ी मैदान पर कमाल नहीं दिखा पाई। टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। कांगड़ा की ओर से श्वेता जम्वाल ने दो तथा हिमांशी व प्रीति ने एक-विकेट लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि कालेज प्राचार्य डा. कामेश्वर कुमार ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक लोकेश शर्मा, क्रिकेट कोच दिव्या प्रकाश सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
