डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – 27 अक्तूबर को 11 केवी खलियार-पुरानी मंडी उच्च ताप विद्युत लाइन की जरूरी मुरम्मत की जाएगी। मुरम्मत के दृष्टिगत खलियार-पुरानी मंडी के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों जवाहर नगर, खलियार, छिपणु, पुरानी मंडी, उपायुक्त आवास, टिंबर डिपो, ढांगसीधार, पुलिस कॉलोनी, डीएवी स्कूल आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल नंबर 3 के सहायक अभियंता होशियार सिंह ने दी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 841