Mandi News – दीपक शर्मा सदर विस क्षेत्र में करेंगे “शहीद सम्मान” कार्यक्रम की शुरुआत, पढ़े पुरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के पदचिह्नों से प्रेरित होकर वें सदर विधानसभा में आशीर्वाद यात्रा के तहत शहीदों के सम्मान में ” शाहिद सम्मान” कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके तहत सदर विधानसभा में शहीद सैनिकों को उनके शहीदी वाले दिन या उनके जन्मदिवस पर उनके गांव में शहीद की जीवनी को याद किया जाएगा। दीपक शर्मा ने कहा कि देश के प्रति उनके बलिदान व योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष शहीदों के गांव में मनाया जायेगा। ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिल सके और शहीदों व उनके परिवारजनों के प्रति एक सम्मान की भावना जागृत हो सके। दीपक शर्मा ने कहा की हिमाचल वीरभूमि हैं और हिमाचल का युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा में भी बहुत से युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। बहुत से लोग देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर शहीद हो चुके हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!