डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) कुल्लू की टीम ने वीरवार रात सुंदरनगर हाईवे पर नाके के दौरान बाइक सवार हरियाणा निवासी दो युवकों के पास से 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता पाई है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें थाना सुंदरनगर को सौंप दिया है। जहां पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू ने सुंदरनगर के पुंघ में हाईवे पर वीरवार रात नाका लगा रखा था। इस दौरान कुल्लू की ओर से बाइक पर सवार हो आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका गया। बाइक सवार युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बाइक चालक दिनेश कुमार(20) पुत्र रनवीर निवासी गांव पाढ़चीजटा तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा और पीछे सवार सोमवीर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मालपुर तहसील बापौली पानीपत हरियाणा को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया गया है। जहां उनके खिलाफ अधीन धारा 20, 25, 29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। पुष्टि करते हुए एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।