
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक से 6 जनवरी तक आयोजित 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में कुराश खेल में सुंदरनगर के हिमालय रूप अखाड़ा ध्वाल के पहलवान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल में दस जमा दो कक्षा में पढ़ाई कर रहे सिद्धार्थ ठाकुर ने अंडर 19 में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। सुंदरनगर पहुंचने पर खिलाड़ी सिद्धार्थ ठाकुर, कोच धनीराम और पिता रूप सिंह का पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित उपस्थित अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। सोहन लाल ठाकुर ने खिलाड़ी सिद्धार्थ, कोच और पिता को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व व हर्ष का विषय है कि सुंदरनगर के ध्वाल स्कूल के युवा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रदेश, जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से नशे और गलत संगत से दूर रहते हुए खेलों में भाग लेते का आह्वाहन किया है।
बता दे की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 राज्यों ने भाग लिया, जिनमें दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों की टीमें शामिल रही। सिद्धार्थ ठाकुर ने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में पदक जीते है जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। सिद्धार्थ के पिता रूप सिंह ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल में डीपीई के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है और हिमालय रूप अखाड़े के संस्थापक भी है। रोजाना सुबह 4 बजे से पहलवानों को खेल गतिविधियों का अभ्यास करवाते है। अखाड़े से अब तक कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार कर चुके है जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व विश्व प्रतियोगिता, एशियाई चैंपियनशिप में किया है और देश के लिए पदक जीते है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
