डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : असहाय सेवा समिति सुंदरनगर की ओर से सुंदरनगर के तुनाही गांव निवासी सुभाष कुमार की बेटी की शादी के लिए करीब 25 हजार रुपये की दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं देकर सहायता की गई। समिति के प्रधान प्रेम लाल सैनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.एस जंवाल ने बताया कि यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इसका मुखिया छोटा मोटा दैनिक कार्य करके परिवार का भरण पोषण व बच्चों की पढ़ाई का खर्च बड़ी कठिनाई से वहन कर पाता है। यह बेटी भी पढ़ाई में काफी होनहार है और इसने जमा दो की पढाई के बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी कर लिया है। परिवार की इस प्रकार की कमजोर वित्तीय स्थित को देखते हुए असहाय सेवा समिति ने आगे आकर परिवार को सहारा दिया दिया है। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रेम लाल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.एस जंवाल, उपप्रधान सोहन लाल गौतम व कोषाध्यक्ष मस्तराम वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।