Mandi News – छोटी काशी शिवरात्रि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, एसपी साक्षी वर्मा ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को छोटी काशी शिवरात्रि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ आगाज हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में खेल प्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक एवं खेल समिति की अध्यक्ष साक्षी वर्मा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। इस आयोजन से जिले के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने, खेलों की ओर प्रेरित करने तथा नशा मुक्त मंडी बनाने में मदद मिलेगी। साक्षी वर्मा कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। इस वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता को 25 वर्षों के उपरांत मेले के प्रमुख आकर्षणों में शामिल किया गया है, जिससे मेले की भव्यता और अधिक बढ़ेगी। प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें जिले एवं आसपास के क्षेत्रों की सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा और फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता का पहला मैच समराहन Ⅺ और यंग स्टार के बीच खेला गया और दूसरा मैच सुजुकी Ⅺ और गलैक्सी Ⅺ के बीच खेला गया। आयोजन समिति ने इस अवसर पर खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।

इस दौरान क्रिक्रेट प्रतियोगिता के संयोजक डीएसपी दिनेश कुमार, सह संयोजक अनिल सैन, संयोजक सचिव राजेन्द्र पाल, प्रेस सचिव दिनेशक कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!