
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी पुलिस की हेरोइन माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसके अंतर्गत पुलिस ने बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर क्षेत्र में हेरोइन बेचने वाले किंगपिन पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। ताजा मामले रविवार देर रात बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी की टीम ने हेड कांस्टेबल भानु शर्मा के नेतृत्व में बीएसएल न्यू कॉलोनी के तहत दो आरोपियों को 7 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बेच कर कमाई गई 25 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम हेड कांस्टेबल भानु शर्मा के नेतृत्व में गश्त पर बीबीएमबी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान दो लोग पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और उनके पास मौजूद एक बैग को साथ में मौजूद नाली में फैंक दिया। इस पर पुलिस टीम ने दोनों लोगों को पकड़ कर बैग को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में चेक किया तो बैग से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों से बरामद बैग की चेकिंग में हेरोइन बेच कर कमाए गए 25 हजार रुपए के करंसी नोट भी बरामद किए हैं। आरोपियों की शिनाख्त अनिल कुमार (33) पुत्र बलराज कुमार गांव व डाकघर तलवाड़ा तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब और सुनिल दत्त (42) पुत्र वेद प्रकाश गांव व डाकघर नौटला तहसील श्री नैणा देवी जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बरामद हेरोइन और करंसी के साथ गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बीएसएल पुलिस थाना टीम ने दो आरोपियों को 7 ग्राम हेरोइन और 25 हजार रूपए की करंसी सहित गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Author: Daily Himachal News
About The Author
