
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी के पंडोह निवासी राधा कृष्ण वर्मा को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ का राष्ट्रीय सरंक्षक (नेशनल पैटर्न) नियुक्त किया गया है। वर्मा लगभग 30 वर्षों से इस महासंघ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके इस नियुक्ति से जिला मंडी सहित समस्त हिमाचल प्रदेश के प्रजापति समुदाय में खुशी की लहर है।
महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज प्रजापत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राधा कृष्ण वर्मा का योगदान और समर्पण समुदाय के लिए प्रेरणादायक है। उनकी नियुक्ति से संघ को और मजबूती मिलेगी और समुदाय के हितों को बेहतर ढंग से प्रतिनिधित्व किया जा सकेगा। राधा कृष्ण वर्मा ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे और समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय महासंघ के मुख्य संरक्षक आर वी के प्रजापति सहित राष्ट्रीय सदस्यों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस नियुक्ति के बाद जिला मंडी सहित हिमाचल प्रदेश के प्रजापति समुदाय में उत्साह का माहौल है। समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष हरिदास प्रजापति, रवि सिह प्रजापति महासचिव, चमन लाल वर्मा प्रधान, भगत राम वर्मा सलाह कार, मनजीत कुमार कागडा उपाध्यक्ष, वरमानद, नितिन रतनीया, राकेश वर्मा ने राधा कृष्ण वर्मा को बधाई दी और उनके सफलता की कामना की।


Author: Daily Himachal News
About The Author
