
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र के नजदीक स्थित धार पंचायत के चंडेह गांव के 21 वर्षीय युवा पंकज कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति पाकर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पंकज कुमार को उनके माता-पिता दीवान ठाकुर और एकता रानी ने कंधे पर सितारे लगाकर सम्मानित किया। पंकज कुमार ने चेन्नई स्थित ऑफिशियल ट्रेनिंग अकैडमी से 11 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद पास आउट होकर 8 मार्च को लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि से धार पंचायत समेत पूरे पंडोह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पंकज के पिता दीवान ठाकुर एक समाजसेवी हैं और खेती-बाड़ी का काम करते हैं, जबकि उनकी माता एकता रानी गृहणी हैं। पंकज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनो को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार और शिक्षकों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
बता दे की पंकज कुमार नें अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल चंडेह, माध्यमिक शिक्षा मिडल स्कूल कोटमोर्स, सीनियर सेकेंडरी स्कुल मझवाड़ से प्लस टू (12वीं), स्नातक मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म मंडी कॉलेज, इसके पश्चाचात त्स्नातकोत्तर मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री क़ी पढ़ाई कर हीं रहे थे क़ी इनकी सिलेक्शन इस जगह हो गई। पंकज कुमार एनसीसी (NCC) के कैडेट रह चुके हैं और उनके पास एनसीसी का ‘C’ सर्टिफिकेट है। उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था। इसी अनुभव के कारण उनका सीधा चयन SSB (सेवा चयन बोर्ड) के इंटरव्यू के लिए हुआ। इंटरव्यू में सफलता के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए चेन्नई की ऑफिशियल ट्रेनिंग अकैडमी भेजा गया, जहां से उन्होंने 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी की।

कभी नहीं मानी हार : पंकज
पंकज कुमार ने बताया कि उनकी सफलता का मुख्य कारण उनकी लगन, मेहनत और परिवार का सपोर्ट है। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया और कभी हार नहीं मानी। एनसीसी के अनुभव ने मुझे सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। पंकज की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो साबित करती है कि सही दिशा में कड़ी मेहनत करने से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Author: Daily Himachal News
