
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी : पंडोह (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह स्थित गुरूद्वारे में गुरू का चार दिवसीय अटूट लंगर मंगलवार शाम से शुरू हो गया। इस लंगर का आयोजन हर वर्ष बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी वाले, बाबा सुखविंदर सिंह जी अमृतसर वाले, सेवक जत्था अमृतसर और सिंह सभा गुरू कमेटी पंडोह के संयुक्त प्रयासों से किया जाता है। लंगर को लगाने का यही उद्देश्य रहता है कि होले मुहल्ले की यात्रा पर निकली संगतों को तीन समय के भोजन की सुविधा मुहैया करवाई जा सके। बता दें कि बड़ी संख्या में पंजाब की संगते होले मुहल्ले पर मणीकर्ण साहिब जाती हैं तो उन्हें और अन्य सभी लोगों को इस लंगर के माध्यम से प्रसाद बांटा जाता है। अमृसर से आए सेवादार हैप्पी सिंह ने बताया कि गुरू का यह लंगर 11, 12, 13 और 14 मार्च की शाम तक अटूट बरतेगा। आने-जाने वाली सभी संगतों और लोगों के लिए यह लंगर सेवा उपलब्ध रखी गई है। उन्होंने सभी संगतों से निवेदन किया है कि वे इस लंगर के माध्यम से प्रभु के प्रसाद को ग्रहण करें। उन्होंने लंगर में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों का आभार भी जताया।

Author: Daily Himachal News
